अपराधियों ने खैनी व्यवसायी को मारी गोली

सोमवार की देर रात पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक बार फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया , इस बार अपराधियों ने एक खैनी कारोबारी को गोली मार दी है।. घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल रेफर कर दिया है.
इलाके में गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार खैनी कारोबारी संतोष साव अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इसी क्रम में छतरपुर थाना से कुछ ही दूरी पर खाटिन रोड के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने संतोष साव को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. संतोष साव के शरीर में दो गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद स्थानीय कारोबारी विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए वही अगले दिन भी अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर बाजार बंद रखा गया।
बताते चले की कुछ महीनो पहले चर्चित शुभम गोली हत्याकांड का अभी तक खुलासा भी नही हुआ की एक बार थाना के नजदीक ऐसी घटना का होना स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है ।