राजधानी रांची के एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में डॉक्टर के घर भीषण चोरी

राजधानी रांची के एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में डॉक्टर के घर भीषण चोरी की घटना हुई है. घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में हुई है. यहां शुक्रवार को दिनदहाड़े ब्लॉक ई-8 में एक डॉक्टर के घर चोरी हुई है. बता दें कि सोसाइटी की अपनी खुद की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. कई सिक्योरिटी गार्ड यहां रहते हैं. इसके बाद भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना है कि चोरों ने डॉक्टर के फ्लैट से 50 लाख से ज्यादा के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी की है. पुलिस मौके पर शुक्रवार की देर शाम पहुंची और जांच में जुटी हुई है.