नावाजयपुर पुलिस को बड़ी मिली सफलता छापामारी के दौरान 5 किलो गांजा बरामद!

मेदिनीनगर :- पलामू जिले के नावाजयपुर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई की है नावाजयपुर थाना के थाना प्रभारी कमल किशोर पाण्डेय ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गंजा खरीद बिक्री करने वाले के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद की है
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नावाजयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौतम यादव के घर टूईया में अवैध रूप से गंजा खरीद बिक्री की सूचना पर वरिय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके निर्देशानुसार पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा के साथ छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि तलाशी नियमों का पालन करते हुए गौतम यादव के घर से तलाशी के दौरान उसके घर में कोठे पर रखे दो प्लास्टिक में कुल करीबन 5. किलोग्राम गांजा जैसा नशीले पदार्थ बरामद हुआ,मौके पर छापामारी दल में पदाधिकारी एवं कर्मी पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा, नावा जयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे, खेतू राम मुंडा, हवलदार देवेंद्र नाथ महतो, मोहम्मद अजीम, संतोष राम, रामदास पासवान,राकेश कुमार, सुनील कुमार पाल मौजूद रहे!