किशोरी की रहस्यमई आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल

किशोरी की रहस्यमई आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल
मेराल । थाना क्षेत्र के तेनार गांव में तीन दिन पहले एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनो तथा गांव वालों के दबाव के बाद युवती के प्रेमी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद प्रेमी तथा उसके एक सहयोगी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपियों पर भादवि की धारा-302, 376 (डी) (ए) / 120 (बी) एवं 6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रंजन कुमार 19 वर्ष पिता दशरथ राम तथा विजय बैठा पिता रामचंद्र बैठा को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीते रविवार की देर शाम में तेनार गांव के शिव कुमार बैठा की पुत्री पुष्पा कुमारी (काल्पनिक नाम) 14 वर्ष की शव अपने ही घर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया था। गांव वालों के अनुसार जब युवती के माता-पिता किसी रिश्तेदार के घर शादी विवाह में गए थे इसका फायदा उठाकर प्रेमी ने उसके घर घुसा था, इसके बाद युवती का शव देर रात्रि में फंदे से झूलता हुआ पाया गया था। थाना पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है।