बीडीओ ने प्रखंड टॉपर कोमल कुमारी को कार्यालय में किया सम्मानित

471 प्राप्तांक के साथ कोमल ने प्रखंड स्तर पर किया है टॉप
छतरपुर: प्रखंड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा कोमल कुमारी को छतरपुर के बीडीओ आशीष कुमार साहू ने कार्यालय में सम्मानित किया। कोमल कवल बास बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा हैं जो आगे आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। बीडीओ ने कोमल को बताया की उन्हें किसी भी तरह का काउंसलिंग चहिए तो उनसे संपर्क कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कोमल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। वही कोमल ने सम्मान के लिए प्रखंड कार्यपालक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यालय में समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू नवाब खान, पंचायत कॉर्डिनेटर विबेक श्रीवास्तव, आवास कॉर्डिनेटर संतन गुप्ता, बीपीआरओ संतोष पासवान, बबलू चंद्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।