बाबू कुंवर सिंह का मनाया गया विजयोत्सव दिवस

बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया गया .
बेरमो :बेरमो के करगली बाजार स्थित वीर कुंवर सिंह मेमोरियल क्लब में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया. लोगों ने बाबू कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जिन कुछ तिथियों का विशेष महत्व है उसमें 23 अप्रैल का है आज ही के दिन 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर स्थित अपने किले पर अंग्रेजों को हराकर अपना अधिकार फिर से प्राप्त किया था. इसलिए आज के दिन को विजयोत्सव दिवस के रूप में मनाया जाता है. 80 वर्ष की उम्र में भी इस महायोद्धा ने अग्रेजों से लड़ाई लड़ी, जो सभी लोगों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी.