रक्तदान-महादान के क्षेत्र में अव्वल योगदान देने पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम को मिला सम्मान

रक्तदान-महादान के क्षेत्र में अव्वल योगदान देने पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम को मिला सम्मान।
धनबाद- ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम को रक्तदान-महादान के क्षेत्र में अव्वल कार्य और लगातार ज़रूरत मंद लोगो को रक्तदान कर जीवन बचाने एवं हर महीने के दो तारीख़ को दो यूनिट रक्तदान करने, करवाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर सामाजिक कार्य में लगातार समाज के प्रति कुछ अच्छा करने की कोशिश को देखते हुए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज हॉस्पिटल सभागार में आयोजित सभा में सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो मुख्य अतिथि धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, सीआईएसएफ़ डीआईजी श्री विनय काजला सर, डॉ. प्रतिभा रॉय, डॉ. यूके ओझा, डॉ. बिके पांडेय के द्वारा ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं टीम को सम्मानित किया गया।
जहाँ मोके पर धनबाद, बोकारो, गिरीडीह के सामाजिक संस्थाओं के साथ समाजसेवी, ब्लड बैंक के अधिकारी गण एवं अन्य मौजूद थे।