मृतक के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे जिप उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी“`

मृतक के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे जिप उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी“`
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी से की बात l
दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को पकडने एवं सख्त कार्रवाई की की मांग
बालूमाथ थाना अंतर्गत तिलैयाटांड़ गांव के तालाब से बुधवार को शाम में सीसीएल कर्मी एवं उनके दो बच्चों का शव बरामद हुआ था तीनों का शव मोटरसाइकिल में बांधकर तालाब में फेंक दिया गया था जिसकी सुचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती अनीता देवी ने आरा ग्राम मे मृतक बिनोद उरांव की पत्नी से मुलाकात की जिनकी हालत काफी खराब है । वो पुरी तरह से सदमे मे है क्योंकि उनके बच्चे और पति कोई नही रहे । उनकी हालत को देखते हुए तत्काल CHC प्रभारी डॉ बड़ाईक जी से फोन से बात करके मृतक की पत्नी की बेहतर ईलाज करवाने का निदेॅश दिया और थाना प्रभारी बालूमाथ से बात करके दोषियों को पकड़ने के लिए क्या कार्यवाई की जा रही उसकी जानकारी ली ।
साथ ही मगध कोलियरी के विस्थापितों से भी मिलकर उनकी समस्याओ को सुनी, जिसमे मुख्य रूप से पानी की समस्या थी जिसके लिए तुरंत मगध कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर एस सत्यनारायण से बात करके तत्काल पानी की समस्या को दूर करने के लिए डीप बोरिंग करवाने का निर्देश दिया ।