गौ सेवा के साथ मारवाड़ी व मंच के नवगठित टीम ने की शुरुआत
गौ सेवा के साथ मारवाड़ी व मंच के नवगठित टीम ने की शुरुआत
आज दिन बुधवार सुबह 7:00 मारवाड़ी युवा मंच डाल्टनगंज शाखा के सभी सदस्य नवगठित टीम के साथ गायों का आहार लेकर के गौ सेवा की। इन्होंने अपने साथ घास चोकर गुड दरा चूड़ा आदि लेकर के 25 की संख्या में बैरिया बायपास रोड स्थित गौशाला का भ्रमण किया। इससे पूर्व गत बृहस्पतिवार को मंच के संस्थापक सदस्य पीयूष तुलस्यान जी के प्रतिष्ठान में मारवाड़ी युवा मंच की आम बैठक सह चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विकास उदयपुरी , सचिव सज्जन शंघई, कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल, उपाध्यक्ष आलोक पसारी, भारत सांवरिया सह सचिव राहुल उदयपुरी ,प्रभात अग्रवाल को निर्वाचित किया गया।
आज गौशाला स्थित कार्यक्रम में दीपक नेमाला अरुण शंघाई नीरज कामदार ज्ञानचंद भूत प्रभात अग्रवाल विशाल सांवरिया विमल उदयपुरी अंकित तुलास्यान मनोज भिवानिया हेमंत सोनी पूर्व सचिव राकेश सुरेखा सज्जन शंघाई राहुल उदयपुरी पीयूष तुलस्यान रोहित भिवानिया भिवानिया नीरज अग्रवाल अध्यक्ष विकास उदयपुरी सचिन सत्संग शंघाई कोषाध्यक्ष विमल केजरीवाल एवं अन्य सदस्य शामिल हुए
