*विद्यालय बना गौशाला

विद्यालय बना गौशाला, भवन अधूरा, बच्चा, शिक्षक कागजों पर।
पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के पंचायत हुटूकदाग के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुकवाटाड के मात्र एक विद्यालय है जो 2008_09 में विद्यालय निर्माण के लिए सुकृति दिया तब से सरकार के द्वारा भवन निर्माण, शौचालय, किचन अन्य निर्माण के लिए लाखों रुपए मिला लेकिन विद्यालय सचिव प्रदीप कुमार पाठक के द्वारा जैसे तैसे तो अधूरा निर्माण कर लाखों रुपए गमन किया गया दुर्भाग्य है विद्यालय में आज भी बच्चों की उपस्थिति कागजों पर है विद्यालय में पशु बंधा हुआ मिला। महीने में एक सप्ताह खुला रहता है लेकिन मेनू चार्ट के तहत ना भोजन बनता है और नहीं विद्यालय विकासफड की राशि खर्च कीया, विद्यालय काफी जर्जर व खंडहर में तब्दील है शौचालय जर्जर गंदगी से अंबार भरा हुआ है। विद्यालय के बच्चों उमेश कुमार, मालती कुमारी और अभिभावकों, रामराज कुमार, सबिता देवी, कोशल्या देवी से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय हमेशा बंद रहता है शिक्षक आते नहीं है महीने में एक सप्ताह खुला रहता है और बाकी दिन बंद रहता हैं बच्चों का ड्रेस, किताब, बैग विद्यालय में नहीं मिलता, पढ़ाई नहीं होता है अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजते हैं। सहायक शिक्षक से जब सभी बातों को पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिए कौशल्या देवी ने बताया विद्यालय के शिकायत के बाद जांच करने के लिए पदाधिकारी आते हैं कार्रवाई नहीं होने के कारण अब तक विद्यालय में सुधार नहीं हुआ।