मुखिया तेलोडीह शब्बीर आलम के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वार्षिक पत्रिका में मिला स्थान

0

आज दिनांक :- 01/04/2024 को मुखिया तेलोडीह शब्बीर आलम के आवास में ,मुखिया सह सदर प्रखंड गिरिडीह के मुखिया संघ के अध्यक्ष शब्बीर आलम को पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप,झुंझुनू ,राजस्थान के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा अपने ज़िले के जनप्रतिनिधियों और पंचायत के कर्मियों को जी पी डी पी 2024-25 के लिए प्रशिक्षित करने ,तथा पंचायती राज़ व्यवस्था को सुदृढ़ करने में योगदान देने के लिए उन्हें अपनी वार्षिक पत्रिका में उनकी कहानी और कार्यों को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया जिसे सुनकर तेलोडीह पंचायत वासियों और आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है, इसलिए आज तेलोडीह आसपास क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने उनके आवास में पहुंच कर बधाई दिया तथा माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित करने का काम किया , इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से उप-मुखिया कुद्दूस अंसारी , पं० समिति सदस्य शमशाद अंसारी, अत्ताउर रहमान, वार्ड सदस्य तस्लीम अंसारी,एजाज़ अंसारी ,जावेद अंसारी ,यूसुफ अंसारी, इस्लाम अंसारी, इरफान अंसारी, सोनू अंसारी,सरफराज अंसारी, निशार अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि कई लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *