धुरकी थाना प्रभारी ने छापामारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब की बोतल जप्त की
धुरकी थाना, सुबह करीब 08.20 बजे सूचना धुरकी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दो लोग अवैध विदेशी शराब को बौरा में भर कर टाटीदिरी गांव के रास्ते कहीं लेकर जा रहे हैं जिसके बाद तुरंत एफएसटी टीम के साथ समन्वय कर छापामारी किया गया जिसमे मौके पर डॉवल्स के हॉफ 6 बॉटल 2.250 लीटर, इंपीरियल ब्लू के हॉफ 12 बॉटल 4.50 लीटर, गॉड फादर बीयर 24 बॉटल को जप्त करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 1. अभिषेक कुमार उम्र करीब 27 वर्ष, पिता श्री हीरालाल राम, पता नगर उटारी एवं 2. धनंजय सिंह,उर्म 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय राम विलास सिंह, पता मंझियाओं को पकड़ कर थाना लाया गया। जिस संबंध में सगमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह FST टीम C भवनाथपुर AC सत्यम कुमार के द्वारा उत्पाद अधीक्षक को सूचित किया गया है। अग्रतर कारवाई की जा रही है। छापामारी में धुरकी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सगमा सह FST टीम C भवनाथपुर AC सत्यम कुमार एवम उनके टीम शामिल थी।
