भुईयां समाज का होली मिलन समारोह मनाने को लेकर की गई बैठक

0

भुईयां समाज का होली मिलन समारोह मनाने को लेकर बैठक की गई।

हेरहंज में 20 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

हेरहंज।(लातेहार)हेरहंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिदीर मे अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति लातेहार के बैनर तले एक बैठक की गई।जिसमें जिला अध्यक्ष राजेंद्र भुईयां की अध्यक्षता में किया गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड हेरहंज में 20 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।उक्त जानकारी देते हुए भुईयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम भुईयां ने दी। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र भुईयां ने कहा कि हेरहंज प्रखण्ड में सभी पंचायतो में नए कमिटी जल्द से जल्द विस्तार करे ताकि पूर्ण रूप से समाज को चलाए जा सके,वही लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी तुलसी राम ने कहा कि हेरहंज प्रखण्ड में होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाने को लेकर गुरु मंत्र अपने समाज को दिया।और नशापान से दूर रहने की बात कही तथा समाज को जागने की जरूरत है औऱ अपने बच्चों को शिक्षा पर बल दे। मौके पर हेरहंज प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम भुईयां,बारियातु प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भुईयां,रामदेव भुईयां,दिनेश भुईयां,अर्जुन भुईयां,प्रभु भुईयां,महेंद्र भुईयां, रामबृक्ष भुईयां,बृजमोहन भुईयां,सहित भुईयां समाज के कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *