कैमरामैन के साथ लूटपाट की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार
कैमरामैन के साथ लूटपाट की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर।।शहर थाना अंतर्गत बी0एन0 कॉलेज शादी समारोह में आए कैमरामैन के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 24 घंटे के अन्दर शहर थाना द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।फोटोग्राफी एवं विडियोग्रफी का काम कर मोटर साइकिल से घर जा रहे तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मारपीट कर चाकु का भय दिखाते हुए इनका मोबाईल एवं ड्रोन कैमरा लूट लिया गया था। इस कांड में शहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पौद्दार, के द्वारा इस कांड में सम्मिलित तिन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।13 मार्च 2024 को हरेन्द्र कुमार पिता सुदामा साव, सा० नावा, थाना तरहसी, जिला पलामू थाना आकर एक लिखित आवेदन दिये कि 12/13 मार्च.2024 की रात्रि करीब 12.30 बजे बी0एन0 कॉलेज के नीचे बन्टी चन्द्रवंशी के घर में शादी समारोह में ड्रोन केमरा से फोटोग्राफी एवं विडियोग्रफी का काम कर मोटर साईकिल से घर जाने के क्रम लूट की घटना हुआ।इस संदर्भ में शहर थाना कांड संख्या 103/24 धारा 394 भा०द०वि० दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में लूटे गये मोबाईल को अनिकेत तिवारी के पास बरामद किया गया। जिसके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर कांड में शामिल अन्य दो अपराधी संजीत कुमार ओझा एवं कवि कुमार को गिरफ्तार करते हुए, तरहसी से कांड में लूटे गये ड्रोन कैमरा एवं घटना में प्रयुक्त हिरो होण्डा मोटर साईकिल को बरामद किया गया।इस टीम सामिल शहर थाना,संतोष कुमार,गुलशन बिरवा,प्रदीप कुमार मेहता,भूपेन्द्र कुमार सिंह,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी आरिफ आलम ,आरक्षी पंचम कुमार ,आरक्षी परवेज आलम ,आरक्षी श्रवण यादव,आरक्षी सतेन्द्र कुमार यादव सामिल थे।
