प्रांत बैठक और संघ के समन्वय बैठक की तैयारी के लिए जिला समिति की बैठक की गई :— विहिप पलामू
प्रांत बैठक और संघ के समन्वय बैठक की तैयारी के लिए जिला समिति की बैठक की गई :— विहिप पलामू।
आज विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के जिला समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। 15 मार्च से होने वाले प्रांत कार्य समिति की बैठक और 13 मार्च के होनेवाली संघ के समन्वय बैठक में सामिल होने से पहले रन नीति बनाई गई।
प्रांत बैठक में जाने से पहले पिछले छः महीने के किए गए कार्यों का समीक्षा किया गया। आगामी लोक सभा चुनाव को ले कर 13 मार्च को होने वाले संघ के
समन्वय बैठक की भी तैयारी की गई। सक्रिय कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। जिला में विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। सभी सदस्यों को इस कार्य को शीघ्र समाप्त कर कूपन जमा कराने का निर्देश दिया गया।
आज के बैठक में विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, रवि तिवारी, बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, छतरपुर संयोजक बिट्टू जॉन, दिलीप गिरी, प्रकाश विश्वकर्मा इत्यादि की सहभागिता रही।
