डॉ एमएन खान ने अपने निजी खर्च से पीसीसी रोड तक कच्ची सड़क का निर्माण कराया

गढ़वा: एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा प्रभारी डॉ एमएन खान ने अपने निजी खर्च से ग्राम पंचायत चुतरु के मोमिनपुर में अब्दुल के घर के पास मेन रोड से आताऊहुसैन के घर के पास पीसीसी रोड तक कच्ची सड़क का निर्माण कराया। इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि सड़क नही रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया है। ताकि ग्रामीणों को आवागमन करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड की सरकार एवं मंत्री चुनाव के समय से मतदाताओं को रिझाने के लिए जो बड़े-बड़े वादे किए। लेकिन अभी तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधि विकास करने का झूठा ढिंढोरा पीटते चल रहे हैं। लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कहीं कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी पिछड़ी, आदिवासी, दलित व दबे-कुचले लोगों का हक अधिकार के बारे में आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब गढ़वा- रंका विधान सभा क्षेत्र के लोग किसी राजनीतिक पार्टी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। यहां की जनता सिर्फ एआईएमआईएम पार्टी को समर्थन देने का मन बना ली है। लोग लगातार इस पार्टी से जुड़ रहे हैं। सड़क का निर्माण होने पर चुतरू पंचायत के सभी पंचायत वासियों ने डॉ एमएन खान को दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में आताऊहुसैन, अब्दुल, रहमत, सद्दाम, इमरान, फैजान सुहैल, जुबैर, अली शेर, एहतेशाम, पंचायत अध्यक्ष हाफिज इकराम आदि के नाम शामिल हैं।