मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए JSLPS के दीदीओ ने निकाली रैली

डंडई प्रखंड अंतगर्त ग्राम पंचायत जरही में JSLPS के महिला समूह के दीदी दीदीओ ने निकाली रैली
मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु अभियान
विधान सभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु महिला JSLPS विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
BPM सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि- महिला मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर जाकर मतदान की अवगत करवाना, गर्भवती, धात्री महिलाओं का सूचिकरण एवं कार्ययोजना, मतदाता जाकरूकता हेतु CLF कार्यालय पर मेंहन्दी रचाओ आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत शुक्रवार को डंडई पंचायत भर में विभाग अन्तर्गत पर मतदान जागरूता रैलीयो का आयोजन किया गया। रैली में , JSLPSसे जुड़े हुए महिलाओं द्वारा अपने हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सब का फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया थी। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर स्वयं महिला समूह के दीदीओ एवं सक्रिय ने गर्भवती, धात्री व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है।
साथ ही, है या सबके जिम्मेवारी डाले वोट सभी नर -नारी, भारत राष्ट्र पर करके अभियान आओ मिलकर करे मतदान,
वोटर लिस्ट में नाम चढवाए वोटर कार्ड 18वर्ष होने पर जरुर पाए,
आपका वोट आपकी ताकत दोनों मिलकर बने देश कि ताकत,
जो बाटे दारू ,साडी, नोट, उसे कभी न दे वोट, अगर वोट वाले दिन भी आराम फरमाते तो फिर अगली 5 साल तक पछताओगे सहित अन्य प्रकार के नारे के साथ जगरूकता किया गया।
मैके पर बीपीएम सुनील कुमार,सीसी विकास कुमार, सुनिल कुमार पांडे, संगीता देवी, फुल कुमारी, सीसी अजय कुमार, गुड़डी कुमारी, रामजी कुमार यादव,लव चौधरी, रिना एक्का, सुष्मा देवी, संजू देवी, तारा देवी, सुशीला देवी,कुन्ती देवी, सुनना देवी,मुनि देवी, चांदनी देवी,एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
.