रविदास जयंती के शुभ अवसर पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

रविदास जयंती के शुभ अवसर पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
धुरकी प्रखंड अंतर्गत भंडार पंचायत में रविदास जयंती के अवसर पर उतर प्रदेश से आए गायक राजकुमार यादव एवं कंचन काजल ने दो गोला सांस्कृतिक प्रोगाम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजन मेहता विशिष्ट अतिथि रघुराई राम, अजय वर्मा, सुनील गौतम, मेरल प्रमुख दीपमाला कुमारी,रानी बाला ,धुरकी प्रमुख पती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अजय वर्मा शंत शिरोमणि रविदास जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास का जन्म निम्न परिवार में हुआ था संत रविदास कृष्णभक्त मीराबाई के गुरु थे और उनके द्वारा दी गई शिक्षा से ही मीरा ने कृष्ण भक्ति का मार्ग अपनाया था। संत रविदास की भक्ति भावना और प्रतीभा को देखकर स्वामी रानानंद ने उन्हें अपने शिष्य के रूप में स्वीकार किया था । वहीं रघुराइ राम ने बताया कि संत रविदास जी ने कई दोहे और भजन की रचना की थी, जिनमें उन्होंने ईश्वर का गुणगान किया था। साथ ही यह भी बताया था कि व्यक्ति को किन कर्मों से ईश्वर के चरणों में स्थान मिलता है।
उस समय राजे रजवाड़े का शासन था छुआछूत चरम पर था उन्होंने गुरु दीक्षा के बाद समाज में छुआछूत के विरोध समाज में जागरूकता के लिए संघर्षरत थें वही मेराल प्रमुख दिपमाला कुमारी ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती पर उनके आदर्शों पर चलने की संकल्प लेना चाहिए, कार्यक्रम की आयोजक एवं कमेटी के लोग ने मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया ।मौके पर रामाधार राम,सिता राम देहाती रामप्रवेश राम, मुखिया रधुनाथ सिंह ,विसुन देव राम, ई,सतेन्द्र भारती चंद्रशेखर राम मुन्ना भारती धर्मेन्द्र कुमार एवं काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।