51 बहनों की सामूहिक विवाह की तैयारी पूर्ण

51 बहनों की सामूहिक विवाह की तैयारी पूर्ण
भवनाथपुर में 28 फरवरी को विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा आयोजित 51 गरीब बहनों के सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बारातियों के स्वागत खाने आदि की व्यवस्था व्यापक स्तर पर की जा रही है. उक्त बातें विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, बबलू पटवा एवं कृपाल सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कही. उक्त लोगों ने कहा कि विधायक श्री शाही ने एक हजार गरीब बहनों का हाथ पीला कराने का संकल्प लिया है. और जब तक वे जीवित रहेंगे इस संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर टाउनशीप के मैदान में आयोजन कमिटी के लोग लगे हुये हैं. बहनों को दिये जानेवाले उपहार और पाहुर भी बनकर तैयार हो गया है. खुद विधायक ने बहनों के लिये बने पाहुर(मिठाई) अपने हाथों से पैक किया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह 10 बजे विवाह समारोह का शुभारंभ किया जायेगा. विधायक श्री शाही बरातियों का स्वागत और कन्यादान अपने सहयोगियों के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह में 10 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. इसके लिये विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घरों में आमंत्रण पत्र दिया गया है. और सभी से समारोह में आने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में कई लोगों ने बहनों के लिये उपहार भिजवायें हैं और कई लोग समारोह में शामिल होकर बहनों को अपना आशीर्वाद देंगे. इस दौरान भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपनी टीम के साथ सांस्कृति कार्यकम की प्रस्तुती देंगे.