मुखिया ने शमशान घाट तथा छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन।

मुखिया ने शमशान घाट तथा छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन।
मेराल।पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को श्मशान घाट तथा नेनुआ मोड़ स्थित सरस्वती नदी छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी जसवंत नायक को आवेदन सौपा है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पुरबरा टोला में शमशान घाट पर सरकारी भूमि खाता संख्या 220 प्लॉट 2522 को स्थानीय कपिल देव महतो एवं दीपन महतो द्वारा खुटा गड़ी कर अपने कब्जे में कर लिया गया है जिससे गांव में किसी का मृत्यु होने पर शमशान घाट पर दाह संस्कार के वक्त शामिल लोगों को जगह नहीं होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस श्मशान घाट पर कई वर्षों से दाह संस्कार किया जाता है लेकिन कुछ समय पहले कपिलदेव महतो तथा दीपन महतो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं सरस्वती नदी छठ घाट पर खाता संख्या 220 प्लॉट 2649 भी सरकारी जमीन है जिसको बगल के जमीन रैयतदार स्वर्गीय जान मोहम्मद शेख ने बंदोबस्त करा लिया है। मुखिया राम सागर महतो ने बताया कि कई वर्षों से श्मशान घाट पर लाश जलाया जाता है और सर सत्य नदी सरस्वती नदी छठ घाट पर पूजा किया जाता है लेकिन इस पर इन लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है पिछले बार छठ पूजा के लिए उक्त बंदोबस्त जमीन पर साफ सफाई के समय रैयतदार स्वर्गीय जान मोहम्मद शेख के पुत्रों द्वारा अपना जमीन बताते हुए साफ सफाई करने से रोक दिया गया और श्मशान घाट पर भी यही हालत है कपिल देव महतो एवं दीपक महतो उक्त श्मशान घाट के जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। मुखिया रामसागर महतो ने बताया कि अंचल अधिकारी को आवेदन दिया गया ताकि समय रहते मामला को निपटारा किया जा सके।जिससे आपसी समन्वय बनी रहे भविष्य में कभी किसी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न ना हो।इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ यसवंत नायक ने बताया कि दो दिनों के अंदर मापी कराकर सीमांकन करा दिया जाएगा।
आवेदन देने वालों में संजय भगत रूपु महतो शंभू प्रसाद डॉक्टर लालमोहन मोहम्मद हुसैन रोहित कुमार सोबरन महतो बच्चन साव, राम जी कुशवाहा मथुरा बैठा सुरेंद्र चंद्रवंशी वाजुद्दीन अंसारी सुधांशु शेखर कमलेश कुमार इत्यादि शामिल थे।