प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुकों के बीच रसोई गैस का वितरण किया गया

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुकों के बीच रसोई गैस का वितरण किया गया
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुकों के बीच रसोई गैस का वितरण किया गया। इस योजना से मिली रसोई गैस पाकर महिलाएं काफी खुश हैं।
मंगलवार को गुमला के अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में इस योजना के लाभुकों को भाजपा नेता अनूप चंद्र अधिकारी, बालकेश्वर सिंह, शकुंतला उरांव, पायल तिवारी, दीप्ति कच्छप आदि ने लाभुकों को गैस चूल्हा देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लाभुकों को गैस का उपयोग करने की जानकारी दी गई।
गैस एजेंसी की संचालिका दीप्ति कच्छप ने बताया कि 35 लाभुकों के बीच रसोई गैस का वितरण किया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता अनूप चंद्र अधिकारी ने प्रधानमंत्री के इस योजना की तारीफ की और कहा कि सरकार गरीबों महिलाओं के हित में अच्छा काम कर रही है। इस दौरान उज्जवला के लाभुको ने रसोई गैस पाकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।