गृह रक्षा वाहिनी बहाली में मेरिट वाले अभ्यर्थियों का नहीं हुआ चयन, -रुचिर

0

गृह रक्षा वाहिनी बहाली में मेरिट वाले अभ्यर्थियों का नहीं हुआ चयन, -रुचिर

 

पलामू में बहाली हुए गृह रक्षा वाहिनी में मेरिट वाले अभ्यर्थियों का नहीं हुआ चयन आज दर्जनों की संख्या में होमगार्ड बहाली में शामिल हुए अभ्यर्थी भाकपा जिला सचिव श्री रुचिर कुमार तिवारी से मुलाकात किया और उन्होंने बताया कि हम सभी नौजवानों के साथ अन्याय किया गया है मेरिट में अंक रहने के बाद भी बिना मेरिट वाले व्यक्तियों को पैसा लेकर बहस किया गया जिसमें गोलू कुमार दुबे ने बताया कि हमारा मेरिट में सबसे अधिक अंक था इसके बावजूद भी मेरी बहाली नहीं की गई। मौके पर भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी ने सभी युवक युक्तियां को ढांढस बंधाया और यह आस्वस्त किया कि जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया को कराया है जिसमें भारी अनीयमता बरती गई है एवं करोड़ों रुपया की घूसखोरी किया है पलामू आयुक्त को इस पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि सैकड़ो व्यक्ति प्रतिदिन दो दिन पर समहारनालय पहुंच रहे हैं एवं सूचना के अधिकार कानून के तहत इनफॉरमेशन भी प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है इसके बावजूद भी पलामू के उपायुक्त इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं जो संदेह के घेरे में आता है। झारखंड राज्य में ही दो दो उपायुक्त बिरसा मुंडा जेल में हवा खा रहे हैं अगर यही रवैया पलामू उपायुक्त का रहा तो अगला नंबर इनका भी आ सकता है क्योंकि पलामू जिला में हुए होमगार्ड की बहाली का में सफल अभ्यर्थियों का चयन न करके असफल अभ्यर्थियों को बैक डोर से चयन किया गया है और होमगार्ड बहाली में नोडल पदाधिकारी को प्रभार पलामू उपायुक्त ने हीं दिया है और ऐसी स्थिति में उनका चुप रहना संदेह को दर्शाता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद इन छात्रों को लेकर बहुत जल्द झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलेगी एवं सचिवालय के समक्ष भी प्रदर्शन करेगी। और इससे भी काम नहीं चलेगा तो झारखंड हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *