CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों में मारी रेड
CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों में मारी रेड मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और दूसरे आरोपियों के ठिकानों पर छापेमार रही है. ये छापेमारी दिल्ली समेत 30 जगहों पर चल रही है. सीबीआई ने पहले कहा था, ‘किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के लगभग 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कदाचार के आरोपों को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था.’ एजेंसी ने मामले में चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी और अन्य पूर्व अधिकारियों एम. एस. बाबू, एम. के. मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा तथा पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
