अवैध रेत परिवहन करते बलियरी से 3 ट्रैक्टर को किया जप्त।

0

अवैध रेत परिवहन करते बलियरी से 3 ट्रैक्टर को किया जप्त।

 

सिंगरौली । एसपी के निर्देशन में अवैध रेत माफि याओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी ने ग्राम बलियरी से अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर को किया जप्त। बैढऩ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी को सूचना प्राप्त हुई की रेण नदी बलियरी से अबैध रेत ट्रेक्टर मे लोड कर बिक्री करने हेतु बैढऩ तरफ ले जा रहा है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर बलियरी तरफ रवाना किया गया। बलियरी चि_ू चौराहा के पास जैसे ही पहुंचे तो एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 7066 मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था जिसे जप्त किया गया। बलियरी बघेल कैम्प के पास से एक बिना नम्बर का जोनडियर कंपनी का ट्रेक्टर मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था एवं एक स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक युपी 64 एएल 5493 मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *