जेजेएमपी के उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात कोयला परिवहन कर रहे पांच हाइवा के शीशे को क्षतिग्रस्त किया

जेजेएमपी के उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात
कोयला परिवहन कर रहे पांच हाइवा के शीशे को क्षतिग्रस्त किया
लातेहार : – लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव के समीप नदी टोला के पास जेजेएमपी के उग्रवादियों ने बीती रात जमकर उत्पाद मचाया है। इस दौरान कोयला परिवहन कर रहे पांच हाइवा के शीश को क्षतिग्रस्त कर दिया वही ड्राइवर के साथ मारपीट किया । बताया जाता है जेजेएमपी के उग्रवादी आठ की संख्या में आए और हाइवे रुकवाकर हाइवे का सीसा तोड़ दिया हाइवे में लदे कोयले को सड़क पर ही गिरा दिया जिससे सड़क जाम हो गया । वही कोयला कम्पनी डीवीसी के लोगो ने इसकी सूचना लातेहार थाना पुलिस को दी सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की तपिश में जुट गई है । डीवीसी कोयला कम्पनी के द्वारा कोलयरी चल रहा है जेजेएमपी के उग्रवादियों के द्वारा घटना का अंजाम लेवि को किया गया है घटना के बाद कोलयरी क्षेत्र में दहशत व्याप्त है ।