पलामू : नावाहाता मुहल्ले में 2 अपराधियों ने मीनाक्षी गोस्वामी नामक एक महिला को मारी गोली

पलामू : नावाहाता मुहल्ले में 2 अपराधियों ने मीनाक्षी गोस्वामी नामक एक महिला को मारी गोली
पलामू- डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता मुहल्ले में 2 अपराधियों ने मीनाक्षी गोस्वामी नामक एक महिला को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में काम काज कर रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले गोलू और संतोष घर में घुसे और महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गएं। एएसपी गौरव गोस्वामी, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।