नम आंखों से पत्थलगड़ा प्रखंड के विद्यार्थियों ने किया मां शारदे की विदाई
नम आंखों से पत्थलगड़ा प्रखंड के विद्यार्थियों ने किया मां शारदे की विदाई
साल भर में आती है, विद्या देकर जाती है जैसे सहित अन्य जयकारों से गूंजायमान हो उठा पूरा क्षेत्र
चतरा / पत्थलगड़ा प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की दो दिवसीय हवन पूजन के साथ पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया। बुधवार से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालय, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य गांव के चौक चौराहों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वहीं गुरुवार को मां की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान पुजारी के द्वारा वैदिक मन्त्रों उच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने पहले हवन पूजा अर्चना कर माँ को भोग लगाया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके बाद पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी, बरवाडीह, नावाडीह, नोनगांव व मेराल के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में संध्या होते ही प्रतिमा से मां अगले वर्ष फिर आना और पूरे वर्ष भर परिपूर्ण रखने के अपेक्षित आशीष के साथ विभिन्न नदी व तालाबों में नम आंखों से प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र साल भर में आती है, विद्या देकर जाती है सहित अन्य जयकारों से गुंजायमान होता रहा। जबकि पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुछ पूजा समितियों के द्वारा शुक्रवार को मां की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं श्रद्धालुओं के अलावे पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।
