मालगाड़ी से कटकर युवक ने दी जान |

मालगाड़ी से कटकर युवक ने दी जान
नागझिरी पुलिस ने मंगलवार रात को उज्जैन-देवास रेल लाइन पर लालपुर क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया था। युवक दोपहर से लापता था। पिता गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो बेटे की मौत का पता चला। नागझिरी पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब ८ बजे लालपुर में उज्जैन-देवास रेलवे लाइन पर युवक द्वारा मालगाड़ी से कटकर जान देने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिला अस्पताल के बाहर मृतक अनुज के पिता प्रमेश बघेल ने बताया कि उनका बेटा बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था और अग्निवीर की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन कुछ समय पूर्व उसे ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी और वह पढ़ाई और अग्निवीर की तैयारी छोड़कर ऑनलाइन गेम ही खेलता रहता था। इसी चक्कर में उसने कई लोगों से उधार पैसे भी ले लिए थे। एक-दो दिन पूर्व ही उसने अपना मोबाइल किसी को ५ हजार रुपए देने के लिए गिरवी रख दिया था। पिता का कहना है कि कर्ज अधिक होने से डिप्रेशन में आने के कारण संभवत: अनुज ने आत्महत्या की है। नागझिरी पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।