क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है., डॉक्टर मेहता
क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है., डॉक्टर मेहता
पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड स्थित मौर्या फार्म हाउस पे अपने विधायक मद की राशि से 43 योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।
कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा।
सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे।
इसके लिए लोगों की मदद करता रहता हूं।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है।
मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, निजी सहायक सरोज चटर्जी,प्रोफेसर बच्चन ठाकुर,मनातू प्रमुख गीता देवी, पति संतोष यादव, प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान, समाजसेवी कमेश यादव, मनातू विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव,तरहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, सहित सैंकड़ों लोग मौजुद रहे।
