भारत ने पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी के तमाम आरोपी को खारिज किया

भारत ने पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि दुनिया जानती है कि आतंकवाद का गढ़ कहां है और कहां संगठित अपराध होता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने कहा- कई देश पाकिस्तान के बारे में खुलकर बोलते रहे हैं।
इसके पहले गुरुवार दोपहर पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी मोहम्मद सायरस सज्जाद काजी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि भारत के एजेंट्स ने दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की है।