हैदराबाद टेस्ट में चाय ब्रेक तक भारत ने 5 विकेट पर 309 रन बना लिए

हैदराबाद टेस्ट में चाय ब्रेक तक भारत ने 5 विकेट पर 309 रन बना लिए हैं। पहली पारी में टीम 63 रन से आगे हैं। इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे। भारत से केएल राहुल 86 और यशस्वी जायसवाल 80 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड से टॉम हार्टले ने 2 विकेट लिए। रेहान अहमद, जैक लीच और जो रूट को भी 1-1 विकेट मिला। दूसरा सेशन खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 45 और केएस भरत 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।