राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आईजी ने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आईजी ने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ
14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज आईजी पलामू प्रक्षेत्र के सभागार में मतदाता प्रतिज्ञा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस जवनों को
‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम से अवगत कराते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने” की शपथ दिलाई।
मौके पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक राहुल देव बड़ाईक, रिडर सुफल कंडूलना, एसआई भीम सिंह बानरा एवं मनोज कुमार रव्वानी सहित अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे।