अवैध कोयला से संचालित है दर्जनों चिमनी ईंट भट्टा दो करोड़ से ज्यादा के कोयले की चोरी का होता है उपयोग,पुलिस प्रशासन मौन
अवैध कोयला से संचालित है दर्जनों चिमनी ईंट भट्टा दो करोड़ से ज्यादा के कोयले की चोरी का होता है उपयोग,पुलिस प्रशासन मौन
बालूमाथ ।बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध चोरी के कोयला से दर्जनों चिमनी इट भट्ठा धड़ल्ले से संचालित है ।जिससे 1 साल में लगभग 2 करोड़ 34 लख रुपए चोरी का कोयला उपयोग किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के मसीयातू ग्राम में कबीर मियां द्वारा पांच चिमनी इट भट्ठा संचालित किया जा रहा है । जबकि कुरियाम ग्राम में मो० जसीम मियां ,दिलीप यादव राजवार ग्राम में रामकुमार यादव,सीताराम यादव होलंग ग्राम में सुनील साहू ,सेरेगड़ा ग्राम में रवि यादव, हरिवंश यादव ,मो० महफूज मियां का चिमनी इट भट्ठा संचालित है। एक चिमनी ईट भट्ठा संचालक नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि सभी चिमनी ईंट भट्टा में पुलि प्रशासन के भगत से तेतरियाखाड एवं मगध कोलियरी द्वारा चोरी की गई कोयला का उपयोग किया जाता है ।एक चिमनी ईंट भट्ठा एक साल में पांच राउंड में 25 लाख ईंट पकाया जाता है ।जिसमे लगभग 300से350 टन कोयला की खपत होती है ।बर्तमान में कोयले का दर लगभग 6000 प्रति टन निर्धारित है ।इस हिसाब से देखा जाए तो एक चिमनी ईंट भट्ठा पूरे 1 साल में 18 लाख रुपये की कोयले की खपत की जाती है। वही बालूमाथ में 13 से ज्यादा चिमनी इट भट्ठा संचालित है ।जिसमें लगभग 2 करोड़ 34 लख रुपए चोरी का कोयला का उपयोग धड़ल्ले ले से की जा रही है। चिमनी इट भट्ठा संचालक द्वारा शुरुआती तौर पर एक ट्रक वैध कोयला किसी भी कोलयरी से लाकर अपने भट्ठा में गिरा लेता है और इस पेपर और कोयले के आड़ में चोरी का कोयला का उपयोग कर पूरा सीजन चलाया जाता है ।इस अवैध कारोबार में पुलिस एवं खनन विभाग को बंधी- बधाई रकम मिलती है जिस कारण पुलिस प्रशासन के देखरेख में यह अवैध कारोबार धडले से संचालित है ।अधिकांश भट्ठा संचालक के पास खनन विभाग का लाइसेंस भी नही है। जिसकी शिकायत बराबर विभाग को मिलने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है ।इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार से पूछे जाने पर कहा कि इसके लिए मैंने माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांदसा को जांच का आदेश दिया है ।वही माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांदसा ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
