संयूक्त बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद

0

संयूक्त बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में सयुंक्त बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक अंसारी की 107 जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि ऐसे लोग कम होते हैं जो बगैर किसी शोहरत की तमन्ना किए बगैर खामोशी से समाज की सेवा करते हैं । ऐसे ही एक शख्सियत का एक नाम अब्दुर रज्जाक अंसारी साहब का है । 1946 से राजनीति में सक्रिय रहे । वे शुरू से ही मुस्लिम लीग और उनकी टु नेशन थ्योरी के खिलाफ रहे । उनकी कोशिशों की वजह से 1946 में छोटानागपुर की पांचों सीट कांग्रेस कि झोली में आई । उनके इस कारनामे से खुश होकर सरदार बल्लभ भाई पटेल ने उन्हे दिल्ली बुलाया । देश की आजादी के बाद 1948 में प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति की बुनियाद डाली और धीरे धीरे सहकारिता आंदोलन से बुनकरों को जोड़ा । 1948 में द छोटानागपुर रीजनल हैण्लूम विवर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड की स्थापना कर हस्तकरघा उद्योग से बुनकरों को जोड़ा । उन्होंने 17 स्कूल खोला था वह आज भी उनकी याद को जिन्दा रखे हुए है । आगे जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एतिहासिक हो रहा है और लोंगो का समर्थन एंव प्यार मिल रहा है । आगामी फरवरी माह में ये यात्रा झारखंड में प्रवेश करेगी इस यात्रा को लेकर झारखंड के लोगों में काफी उत्साह है वे बेसब्री से इस यात्रा का हिस्सा बनने का इन्तज़ार कर रहें हैं और इसी क्रम मे जिला कांग्रेस कार्यालय में अब्दूर रज्जाक अंसारी जंयती समारोह उपरांत भारत न्याय यात्रा के यात्री बनने के लिए मोबाइल न. 9891802024 जारी की गई है इस नम्बर पर पर मिस्ड काॅल कर यात्रा में शामिल होने के लिए इस नम्बर पर रजिस्ट्रेशन कराएं एंव अधिक से अधिक लोंगो को इसमे जोड़े । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत,अशोक देव,पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, अदिब रिजवी, बिनोद सिंह, केडी सिंह, दिलीप कुमार रवि ,रघु जायसवाल, तस्लीम अंसारी दरोगा जी निजामुद्दीन अंसारी, दरगाही खान, अशरफ अली, अभिमन्यू सिंह, उमेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सदरुल होद्दा, गुलाम अजदानी, हाजी मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद इसरायल, मोहम्मद काजीमुद्दीन, मोहम्मद रब्बानी, तौसव्वर हुसैन, मोहम्मद आमिर अफजल, सलीम रजा, मोहम्मद हफीज हुसैन, मुश्ताक अंसारी, परवेज अहमद, तस्लीम अंसारी, साबिर अली, विजय कुमार सिंह ,अर्जुन महतो ,मोहम्मद बाबर अंसारी, रघु जायसवाल, कृष्ण किशोर प्रसाद, नरेश गुप्ता, खालिद मोहम्मद ,अनवर हुसैन, अख्तर हुसैन, ग़ालिब अहमद, मुकेश कुमार, भैया असीम कुमार, अमर सिंह यादव, सुरेन्द्र कुमार सिंह आदि सेकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *