हैदरनगर की दो महत्वपूर्ण सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

हैदरनगर की दो महत्वपूर्ण सड़कों का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास
मंगलवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम व हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र की दी महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। प्रखंड के जीन ताड़ से पांती व निमिया दोहर से बिलासपुर, सड़ेया पतरीया, बभंडी होते हैदरनगर तक शामिल है। मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की एक एक सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक एक समस्या का समाधान कर क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में अधिकतर कार्य किए जा चुके हैं। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि उन्होंने पलामू में 17 सड़क व 11 पुल की स्वीकृति के अलावा अन्य कई सड़को व सिंचाई की योजनाएं स्वीकृत कराई है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, बिमलेश सिंह, विनय पासवान, सतेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के विनोद सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष श्री बल्लू बलराम, हैदरनगर मंडल अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र शिव, सांसद प्रतिनिधि श्री अरूण मिश्रा, नरेन्द्र कुमार सिंह, श्री अखिलेश मेहता, श्री रंजीत पासवान, जिला मंत्री श्री संतोष सिंह, अजय गुप्ता, महेंद्र राम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र पासवान, श्री सत्येन्द्र मेहता, श्री मुन्ना विश्वकर्मा, श्री राजीव रंजन, श्री महेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री राजेश कुमार दास सहित एनसीपी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थी।