डीबीएलएम पब्लिक स्कूल बड़का बालूमाथ में मनाया गया सुभाष चंद्र बोस की जयंती

डीबीएलएम पब्लिक स्कूल बड़का बालूमाथ में मनाया गया सुभाष चंद्र बोस की जयंती
बालूमाथ अवस्थित डीबीएलएम पब्लिक स्कूल में निदेशक संजय पूरायार एवं प्राचार्य ममता पूरायार के द्वारा विद्यालय के बच्चों के संग सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई l इस अवसर पर बच्चों को सुभाषचंद्र बोस के बारे में बताया गया और सुभाष चंद्र बोस के जीवन से बच्चों को प्रेरणा लेने की सीख दी गई l बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रीय हित एवं देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया l सुभाष चंद्र बोस के द्वारा जय हिंद का जो नारा दिया गया था वह आज भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है l उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा l आज महान देशभक्त के जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों में काफी खुशी और उत्साह देखा गया l