अनाथ बच्चे बच्चियों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिप उपाध्यक्ष मिली उपायुक्त लातेहार से
अनाथ बच्चे बच्चियों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिप
उपाध्यक्ष मिली उपायुक्त लातेहार से l
उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार ने दोनों गांव का किया भ्रमण करते हैं l
लातेहार – जिप उपाध्यक्ष ने लातेहार उपायुक्त से मिलकर अनाथ बच्चों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का लिखित आग्रह किया l ज्ञात हो कि चन्दवा प्रखण्ड के पंचायत हुटाप, हाका गांव में जहां तीन नावालिक बच्चे घर में अकेले रहते हैं और तीन अन्य बच्चे कही बाहर मजदूरी करते है। बच्चे / बच्चियों का नाम सोनी कुमारी 12 वर्ष, रूबी कुमारी 9 वर्ष, सोनु कुमार लोहरा, बरे लाल लोहरा राजा कुमार है। बच्चें पढ़ना भी चाहते हैं। इनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। एक छोटा बच्चा छः वर्ष का है जो अपनी दीदी के यहां गया था। दो अन्य बच्चे कहां काम करते है यह बच्चियों एवं आसपास के लोग नहीं बता पाये। मौके पर उपाध्यक्ष के द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से बात भी की थी और सरकारी लाभ दिलवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सरकारी लाभ में देर होने से इनका बचपन खो सकता है।
अपने पत्र में उन्होंने चन्दवा के ही चटुआग गांव में आदिवासी परिवार के अरबिन्द कुमार उम्र 13 वर्ष और निशा कुमार उम्र 11 वर्ष अनाथ बच्चों का जिक्र किया है। जिनके माता पिता की मृत्यु हा चुकी है। बच्चों की देखरेख उनकी दादी का नाम फुलो मसोमात उम्र 66 वर्ष, पति का नाम स्व० घोघन गंझु के द्वारा किया जाता है। उन्हें भी सरकारी मदद की आवश्यकता है। उपायुक्त से प्राप्त निदेश के आलोक में आज जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार के द्वारा दोनों गांव का भ्रमण किया गया और पीड़ित परिवारों की जानकारी ली गई l उन्होंने बताया कि बच्चों को सभी प्रकार की सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी l गांव वालों ने उपाध्यक्ष को इस कार्य के लिए बहुत धन्यवाद दिया है l
