सीपीआई कार्यालय में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की जयंती मनाई गई

सीपीआई कार्यालय में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की जयंती मनाई गई।
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के रेड़मा स्थित पार्टी कार्यालय में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम दशरथ मांझी जी के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया एवं उसके बाद सभी साथियों ने अगरबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज दशरथ मांझी जी की जयंती पूरा देश मना रहा है और इसी कड़ी में हम सब भी आज उनकी जयंती मना रहे हैं दशरथ मांझी जी आज के नौजवानों के लिए प्रेरणा के स्रोत है की जिंदगी में अगर कोई भी काम ठान लिया जाए तो वह मुश्किल नहीं है हाल हो सकता है उसका समाधान है बेसरते इरादे नेक होनी चाहिए और उसी ने किराडे के तहत दशरथ मांझी ने 55 किलोमीटर दूर सड़क को पहाड़ का सीन चढ़कर एक चीनी हथौड़ी के बदौलत रास्ता बना दिया और उसे दूरगामी रास्ता को 15 किलोमीटर का सुगम रास्ता कर दिया जो अपने आप में एक महान कार्य है आने वाली पीढ़ी उनके इस कार्य को हमेशा याद करेगी। मौके पर अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया, चंदन कुमार भूइंया, मनोज कुमार भूइंया, मिथलेश कुमार भूइंया, विकास कुमार, शिशुपाल सिंह,नसीम राइन, आलोक कुमार तिवारी शहीद कई लोग उपस्थित थे और सभी ने दशरथ मांझी अमर रहे का नारा लगाया। वही एक पुरानी कहावत जो दशरथ मांझी ने कहा था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं को सभी ने याद किया। वही इस समारोह में युवा साथी एक स्वर में नारा दिया कि अपने समाज को जब तक जोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।