अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा व भव्य मंदिर के उद्घाटन पर एनसीपी हुसैनाबाद में करेगी कार्यक्रम

0

अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा व भव्य मंदिर के उद्घाटन पर एनसीपी हुसैनाबाद में करेगी कार्यक्रम

सरयू नदी से जल उठाने को एनसीपी के दल को गाजे बाजे के साथ किया गया रवाना

 

अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन की शुभ घड़ी आने में अब मात्र 8 दिनों का इंतज़ार है। इस पुनीत उपलक्ष्य पर हुसैनाबाद छठ पोखरा (जेपी चौक) पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 हज़ार दीए प्रव्वलित किए जाएंगे। साथ ही, सरयू का पवित्र जल अर्पण किया जाएगा। सरयू नदी से जल उठाने हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंडों से गाजा बाजा के साथ एनसीपी कार्यकर्ताओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। एनसीपी के मोहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ,हैदरनगर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष मनदीप राम और हुसैनाबाद नगर पंचायत की ओर से जय प्रकाश उपाध्याय एनसीपी परिवार के अन्य साथियों के साथ सरयू (अयोध्या) के लिए रविवार को रवाना हुए। वहां से वह सरयू का पवित्र जल लेकर मंगलवार 16 जनवरी को हुसैनाबाद लौटेंगे। 22 जनवरी को हुसैनाबाद छठ पोखरा (जेपी चौक) पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व सरयू नदी का पवित्र जल विधायक कमलेश कुमार सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु बाबू, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह जनसमूह की उपस्थिति में छठ पोखरा में प्रवाहित करेंगे। इसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा। इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हुसैनाबाद बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *