भाकपा सचिव ने रैयतों की जमीन को गलत तरीके से साहनी परिवार को एलपीसी निर्गत करने का लगाया आरोप

भाकपा सचिव ने भू अर्जन कार्यालय में सौंपा मांग पत्र, आदिवासी रैयतों की जमीन को गलत तरीके से साहनी परिवार को एलपीसी निर्गत करने का लगाया आरोप
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने भू अर्जन कार्यालय में एनएच75 निर्माण में जा रही खाता नंबर 79 एवं 71 की खतियानी रैयतो का मुआवजा का पैसा जो कि विक्रम साहनी को दिया जा रहा है को लेकर मांग पत्र सौंपा
मांग पत्र में उन्होंने कहा कि उपरोक्त खाता की भूमि आदिवासी एवं दलित खाता की भूमि है जिस पर अंचल पदाधिकारी कर्मचारी शीला पंडित से मिलीभगत करके साहनी परिवार ने अपनी पैठ और पैसे के बदौलत गलत एलपीसी दाखिल कर दिया और वर्तमान में साहनी परिवार का कब्जा दे दिया जो न्यायविरुद्ध है अभी वर्तमान समय में उक्त खाता प्लॉट की भूमि पर अरहर का फसल लगा हुआ है लेकिन कर्मचारी द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए ही घर बैठे एलसी जारी कर दिया या आदिवासी रैयतों साथ अन्याय है किसी भी कीमत पर ये मुआवजा का साहनी परिवार को नहीं मिलना चाहिए अगर ऐसा हुआ तो हजारों ग्रामीणों के साथ न सिर्फ उक्त मांगों को लेकर एनएच 75 को जाम किया जाएगा बल्कि भू अर्जन कार्यालय में भी तालाबंदी की जाएगी