जब श्री राम आए हैं तो हनुमान भी आएंगे .. अरुणा शंकर

जब श्री राम आए हैं तो हनुमान भी आएंगे .. अरुणा शंकर
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने श्री बागेश्वर सरकार के पलामू आगमन हेतु अनुमति के लिए रखी गई प्रशासनिक बैठक को महज औपचारिकता बताया l कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अरुणा शंकर ने कहा जिला प्रशासन सरकार के प्रभाव में अनुमति न देने की हर संभव प्रयास एवं शर्तें रख रहा जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने 16 तारीख तक मुख्य सचिव झारखंड को शपथ दायर करने को कहा है कि जितनी शर्तें पलामू जिला प्रशासन द्वारा बागेश्वर सरकार के कथा की अनुमति हेतु आयोजकों से रखी गई है पिछले दो वर्ष में अगर पूरे झारखंड में किसी कथा के आयोजन मैं ऐसी शर्तें रखी गई है तो 16 तारीख तक साक्ष प्रस्तुत करें l प्रशासनिक बैठक में समिति के तरफ से उपस्थित हनुमन कथा समिति के सचिव दिना जी ने बैठक के बाद बताया हम सबों ने सॉरी मुख्य शर्ते एवं कार्य योजना प्रशासन को पूर्व में ही दे दि है और माननीय उच्च न्यायालय में भी जमा किया है जिसे देखने के बाद ही माननीय उच्च न्यायालय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए प्रशासन से एफिडेविट फाइल करने को कहा है आगर जिला प्रशासन और भी कोई शर्त रखना चाहती तो लिखित रूप से दे हम सब जिला प्रशासन और माननीय उच्च न्यायालय में जवाब दाखिल करेंगे l कथा समिति की संयोजक श्रीमती अरुणा शंकर ने कहा हमारा देश एक हिंदू बहूल राष्ट्र है और हम हिंदुओं का कथा कराना मौलिक अधिकार लेकिन यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य कि बात है जहां हमारे ही भगवन श्री राम को अपने गर्भ गृह में लाने के लिए न्यायालय की शरण में जाना पड़ा और हम हिंदुओं को कथा कराने के लिए न्यायालय की शरण में जाना पड़ता l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने भगवान श्री राम का नाम लेते हुए कहा
जब श्री राम गर्भ गृह में आ रहे तो हनुमान भी आएंगे वह तो पवन सूत है उन्हें कौन रोक सकता l कार्यक्रम के आयोजन मंटू जी अतुल जी एवं धाम के प्रतिनिधि नितेश जी ने कहा हम सबों को माननीय उच्च न्यायालय पर भरोसा है कथा की अनुमति अवश्य मिलेगा l