भयानक दुर्घटना! बस-ट्रक की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत, पिकनिक मनाने जाते वक्त हुआ हादसा..

भयानक दुर्घटना! बस-ट्रक की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत, पिकनिक मनाने जाते वक्त हुआ हादसा
असम के गोलाघाट जनपद में एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से कई की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा गोलाघाट जिले के डेरगांव के पास बलिजान गांव में हुआ। हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे, जो सुबह 3 बजे बोगीबील पिकनिक के लिए आठखेलिया से निकले थे। इसी बीच सवेरे लगभग पांच बजे मार्घेरिटा से कोयला लेकर आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को जेएमसीएच पहुंचाया, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
इससे पहले असम के डिब्रूगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। यहां 11 सितंबर 2023 को भीषण सड़क हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गये। शिवसागर जिले से कुछ लोग एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने डिब्रूगढ़ के शांतिपाड़ा आये थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे पुन: शिवसागर के लिए रवाना हो गये। तभी लटकता में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराते ही कार पलट गई।