अनन्या किचन फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ

अनन्या किचन फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्तिथ होटल प्रतिक्षा के सामने मंगलवार को अनन्या किचन नामक फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन लातेहार पूर्व विधायक बलजीत राम ने पिता काटकर किया ।इसके पूर्व रेस्टोरेंट के संचालक अमित कुमार व नरेश प्रसाद साहू ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बलजीत राम ने कहा कि अब बालूमाथ क्षेत्र में इस तरह का रेस्टोरेंट खुलने से लोगों को साउथ इंडियन के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चाइनिज फ़ास्ट फ़ूड सहित ग्राहकों के कई मनपसंद चीजें खाने को मिलेगी। पहले बालूमाथ के लोग रांची जैसे महानगर में जाकर इस तरह का रेस्टोरेंट में खाना खाते थे लेकिन अब यहां इस तरह के रेस्टोरेंट में सुविधा मिल रही है जो बालूमाथ वासियों के लिए हर्ष है ।वहीं रेस्टोरेंट के संचालक अमित कुमार ने कहा कि हमारे यहाँ ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखते हुवे भेज और नॉनभेज के अलावा साउथ इंडियन, चायनीज व इंडियन खानों का उत्तम बेवस्था है ।साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में होम डिलीवरी की सुबिधा भी उपलब्ध है ।जो कि ग्राहक अपना ऑर्डर मोबाइल नंबर 9546225957,9341761825 पर कर सकते है ।इस मौके पर समाजसेवी सुरेश साव, रंजीत साव, शिव प्रसाद साहू, अमित कुमार, मुनेश्वर यादव,बसंत साहू,मोनू कुमार, पंकज कुमार, निशांत कुमार,इरफान अंसारी,द्वारिका साहू, सुधीर साहू, मुकेश साव समेत कई लोग उपस्थित थे ।