नववर्ष को लेकर कयी जगहों पर गुलजार रहा. खासकर कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात,

नववर्ष को लेकर कयी जगहों पर गुलजार रहा. खासकर कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात,
धुरकी प्रखंड क्षेत्र पनघटवा डैम, बालचौराह घांट सहित अन्य जगहों पर सैलानियों ने नये सालों का बड़ी उमंग के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान पनघट डैम के पर नव वर्ष के अवसर पर गढ़वा उपयुक्त शेखर जानवर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय उप विकास आयुक्त राजेश्वर राय गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के साथ अन्य पदाधिकारी सपरिवार पनघटवा डैम पर पिकनिक मनाया और नौका विहार का आनंद लिया. इस दौरान सभी पदाधिकारी ने एक-एक गाना गाकर नए साल की शुरुआत की और बड़ी ही आनंद लिया उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से पूछे जाने पर दोनों लोगों ने संयुक्त रूप से कहा की गढ़वा जिले के सभी क्षेत्र वासियों को नए साल की शुभकामनाएं और हमारा गढ़वा जिला विकास की ओर अग्रसर है. शांतिपूर्ण वातावरण जैसे बना हुआ है वैसे भी आगे बने रहेगी. लोग भाई मुक्त होकर सभी जगह पर नए साल का आनंद ले रहे हैं. जिला प्रशासन जिला के सभी पर्यटन स्थलों विकसित करने को लेकर अग्रसर है सभी जगह को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगाहें रखी गयी है.सभी स्थान पर सुरक्षित लोग महसूस कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सबसे अधिक सुखलदरी जलप्रपात के पास हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. और सुखलदरी झरना का आनंद लिए.और सेल्फी फोटो खींचने में मशगूल दिखे. विदित हो कि सुबह से ही आसमान में कोहरा छाए होने के बाद भी सैलानियों की भीड़ उम्र पड़ी और दोपहर बाद जब आसमान से धूप निकलने पर सैलानियों ने नव वर्ष की उमंग में डीजे की धुन पर खूब तिडके. वहीं धूप से उनकी चेहरा भी खिलने लगी. सुरक्षा की दृष्टि कौन से अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने सभी पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारी नियुक्त किए थे पनघट डैम पर सीआई विकास कुमार सिंह. पंचायत सचिव छवि सिंह. मनीष कुमार सहित 9 लोग दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये थे इस वर्ष सुखलदरी झरना के पास झारखंड छत्तीसगढ़ और बिहार के लोग भी पिकनिक मनाने आए थे. झरने के आसपास ब्रैकेटिंग किया हुआ था ताकि लोग डेंजर जोन के अंदर ना जा सके. इसके लिए धुरकी पुलिस झरने के पास मुस्तैद दिखी. थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने पनघटवा डैम के पास सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वयं जिम्मेवारीसंभाले हुए थे थाना प्रभारी ने कहा थाना क्षेत्र के सभी पिकनिक के स्टॉप पर पुलिस अभियान तेज की गई है ताकि सैलानियों को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो भय मुक्त वातावरण में वह नव वर्ष का सेलिब्रेट कर रहे हैं डैम के पास जिला प्रशासन करीब 6 घंटे तक रही शाम 5:00 बजे लोग आनंद लेते हुए निकले।