टी. वी. टावर चौक के पास बसे नए मुहल्ले का आज नामांकरण किया गया

टी. वी. टावर चौक के पास बसे नए मुहल्ले का आज नामांकरण किया गया
जोड़ रोड टी. वी. टावर चौक के पास बसे नए मुहल्ले का आज नामांकरण किया गया आज से इस मुहल्ले का नाम क्षत्रिय नगर कर दिया गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह उर्फ बीनू सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर आज इसके शिलापट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षत्रीय समाज का हमेशा से ही गौरवशाली इतिहास रहा है और हमें भी क्षत्रीय धर्म का पालन करते हुए संगठन के माध्यम से क्षत्रिय समाज व सनातन समाज की सेवा के लिए सदा तत्पर व उपलब्ध रहना चाहिए।
सनातन समाज की सेवा कर हम पुनः अपने गौरवशाली इतिहास को वापस पा सकते हैं एवं क्षत्रिय समाज का उत्थान कर सकते हैं
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि मेदनीनगर नगर निगम के द्वारा टी. वी. टावर चौक को महाराणा प्रताप चौक बनाने का प्रस्ताव बोर्ड से पारित कर दिया गया है और शीघ्र ही इसकी निविदा भी निकल जाएगी।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य रूप से महाराणा प्रताप सिंह मनीष सिंह सोमेश सिंह सुरेश सिंह संतोष सिंह पंकज कुमार सिंह संजीव कुमार सिंह कुंदन कुमार सिंह नागेंद्र कुमार सिंह शेर सिंह रामप्रवेश सिंह रविंदर प्रजापति गोल्डन कुमार नीतीश कुमार सिंह हरिओम पाठक राजेंद्र सिंह विमलेश सिंह एवं काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।