तहरीक ए बेदारी इस्लाहे मुआसरा का कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया

तहरीक ए बेदारी इस्लाहे मुआसरा का कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया
पलामू- रविवार को मेदिनीनगर शहर के पहाड़ी मोहल्ला स्थित गौसिया मदरसा में मुस्लिम समाज की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता सैय्यद रजी अहमद ने की.बैठक में मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न संस्था के लोगों ने भाग लिया.बैठक में 20 दिसंबर को पहाड़ी मोहल्ला के राहत नगर स्थित ईदगाह में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में बताया गया कि बुधवार को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.मुस्लिम समाज के लोगों के हितों की रक्षा करने एवं व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान को लेकर तहरीक ए बेदारी इस्लाहे मुआसरा का आयोजन किया गया है.कार्यक्रम में उर्दू भाषा के विकास,राज्य में उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना,वक्फ बोर्ड का गठन,समाज में व्याप्त नशाखोरी,दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने सहित समाज के विकास के लिए अन्य मुद्दे पर चर्चा किया जाएगा.बैठक में शामिल लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिया.अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हों,इसके लिए संपर्क अभियान तेज करने की जरूरत बताया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख लोगों को कार्य दायित्व सौंपा गया.मौके पर मौलाना महताब आलम जेयाई,महताब आलम नूरी,मुफ्ती मुजीबुल्लाह,कारी जसीमुद्दीन,मौलाना एजाज अहमद,अमीन रहबर,पलामू सदर मुस्तफा कमाल,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर शहरेयार अली,बादल,सोनू शाह,जफर महबूब,आतिफ खान के अलावा नूरे हुसैन कमेटी,अशरफी कमेटी,नौजवान कमेटी,तंजीमुल अंसार कमेटी, कर्बला हुसैन कमेटी, शहीद ए हुसैन कमेटी सहित अन्य संस्था के लोग शामिल थे