सतबरवा, मनातू, विश्रामपुर, पांडू, में विहिप प्रखंड समिति का बैठक संपन्न : विहिप पलामू।
सतबरवा, मनातू, विश्रामपुर, पांडू, में विहिप प्रखंड समिति का बैठक संपन्न : विहिप पलामू।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र आज सतबरवा, मनातू, विश्रामपुर और पांडू प्रखंड में सामूहिक बैठक करके प्रखंड के विभिन्न पंचायत को भेजा गया। सतबरवा के सभी पंचायत में आज पूजित अक्षत भेजने से पहले प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न आयामों की सामूहिक बैठक की गई।
बैठक में जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी और जिला बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप जिला प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, मनातू में सामूहिक बैठक के दौरान जिला प्रतिनिधि के रूप में प्रखंड संयोजक दिलीप गिरी और जिला गौ रक्षा प्रमुख रामब्रत सिंह उपस्थित रहे। बिश्रामपुर और पांडु में जिला प्रतिनिधि के रूप में जिला संपर्क प्रमुख माननीय किशोर पाण्डेय, अधिवक्ता हिस्सा ले रहे हैं। अभी सभी पंचायत में कलश भेज दिया जा रहा है, जो पंचायत के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चन के लिए घुमाया जाएगा।
तत्पश्चात 01 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र को घर घर पहुंचाने का काम सम्मानित कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी गांव और पंचायत में मंदिर आधारित कार्यक्रम होंगे, और अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को बड़े स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। 22 जनवरी 2024 को पलामू के प्रत्येक गांव, पंचायत और प्रखंड तथा जिला मुख्यालय में भव्य दिवाली मनाई जाएगी। चारों प्रखंड समिति के सम्मानित कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए हैं, और सभी के सभी बधाई के पात्र हैं।
