वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर बालूमाथ डीएसपी ने जमकर भांजी लाठी

वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर बालूमाथ डीएसपी ने जमकर भांजी लाठी ।
बालूमाथ थाना के सामने शुक्रवार को बालूमाथ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां बालूमाथ डीएसपी दिलु लोहारा ने वाहन चालकों पर जमकर लाठियां भांजी। जिससे कई लोग चोटिल हो गए ।डीएसपी दिलु द्वारा वाहन चालक से कागजात की मांग नहीं कर सीधे वाहन चालकों पर लाठियां बरसाते रहे। जिससे यात्रा कर रहे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहां के वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस वाहन को जप्त कर सकती है एवं हेलमेट नही रहने व कागजात में त्रुटि रहने पर सरकार द्वारा जुर्माना लगाने का प्रावधान है। लेकिन संविधान के किसी भी पन्ने में पुलिस को दिनदहाड़े लाठियां चलने की इजाजत नहीं दी गई है। ज्ञात होकर एक तरफ झारखंड पुलिस पब्लिक और पुलिस के संबंध को मधुर बनाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान चल रही है जिसमें पुलिस करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि पुलिस का संबंध पब्लिक के बीच बेहतर बनाया जा सके ।लेकिन बालूमाथ डीएसपी द्वारा इस तरह का लाठी बरसाने से सामुदायिक पुलिसिंग अभियान में प्रश्न चिन्ह खड़ा होता नजर आ रहा है।