क्षेत्र की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता दिपक श्रीवास्तव

क्षेत्र की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता दिपक श्रीवास्तव
गिरिडीह:- आज आपने जिला परिषद क्षेत्र के पेंड्राबांध में 100 kb का ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया बीते एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोग अंधेरे में रह रहे थे जिसकी सूचना हमें मनीष हेंब्रम के द्वारा प्राप्त होने पर विभाग से बात कर 100 कवि का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसका आज फीता काट कर और नारियल फोड़ कर दिया गया उसे दौरान मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया ईश्वर हेमरोम मुखिया राजेंद्र मुंडा उपमुखिया वासुदेव महतो पंचायत समिति मोतीलाल हसदा वार्ड सदस्य विक्रम मरांडी
मनीष हेंब्रम अंतू हेंब्रम जीतराम समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.