मनिका पुलिस ने दुसरा दिन भी चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
मनिका पुलिस ने दुसरा दिन भी चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
बगैर हेलमेट चला रहे मोटरसाईकिल चालको मे हड़कंप व्याप्त।
मनिका : मनिका थाना पुलिस ने लगातार दुसरा दिन सोमवार दिन को सघन मोटरसाईकिल चेकिंग अभियान चलाया ।इस दौरान मनिका पुलिस ने बगैर हेलमेट के मोटरसाईकिल चला रहे दर्जनो वाहनो को जब्त कर कर मनिका थाना लाया है ।जिसे चालान जमा करने के बाद छोड़ा जायेगा ।गौरतलब हो की मनिका थाना क्षेत्र सहित लातेहार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र मे बगैर हेलमेट के मोटरसाईकिल चलाने के कारण सड़क दुर्घटना मे जिले मे मोटरसाईकिल दुर्घटना मे मौत की संख्या मे बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है ।सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन मोटरसाईकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम मे मनिका पुलिस के द्वारा मनिका थाना समीप सहित मटलौंग हेरहंज पथ मटलौंग पुलिस पिकेट समीप चेकिंग अभियान चलाया गया ।मोटरसाईकिल चेकिंग अभियान से सड़क पर बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले मोटरसाईकिल चालको मे हड़कंप व्याप्त है ।मनिका मे इन दिनो बगैर हेलमेट के मोटरसाईकिल चालक हवा की रफ्तार मे वाहन चलाते देखे जाते है ।वही कई युवा अपने मोटरसाईकिल मे सैलेंसर बदल आवाज को तेज कर सड़क पर वाहन चलाते देखे जा रहे है ।ऐसे मनचलो पर भी मनिका पुलिस की पैनी निगाह जमी है ।मोटरसाईकिल चेकिंग अभियान मे थानेदार राणा भानुप्रताप सिंह के अलावा मटलौंग पुलिस पिकेट के एएसआई अल्ताफ आलम हवलदार सुनिल कुमार मेहता बंसत कुमार सहित मनिका पुलिस के जवान शामिल थे ।
